Breaking News
ght5 ry4

जाम से निजात दिलाने को बाईपास बनाने की उठाई मांग

ght5 ry4

अल्मोड़ा (संवाददाता)। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की ओर से बुधवार को यहां होटल शिखर सभागर में बैठक आयोजित की। इस दौरान क्षत्रीय क्षत्रिय समाज के लोगों के हितों पर चर्चा करते हुए संस्था के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान चितई मंदिर के पास लगने वाले जाम की समस्या से निजाते दिलाने के लिए डानगोलु मंदिर से सिराड़ बैंड तक बाई पास निर्माण की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा बाईपास बनने से चितई मंदिर के पास लगने वाले जाम पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी। इसके अलावा कोसी नदी में वर्षों पुराने बने पुल की तकनीकी जांच कराने, बेस अस्पताल से नगर तक के किराए को निर्धारित करने, नगर में पेयजल आपूर्ति को ठीक करने, पंचायती चुनाव के बिल में संशोधन करने, विद्यालयों में रिक्त पदों पर जल्द शिक्षकों की नियुक्ति करने, नगर में बढ़ रहे कटखनें बंदरो व आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की गई। यहां संगठन के हर्ष सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बोरा, महिपाल मेहता, हयात, पूरन सिंह ऐरी, शेर सिंह बिष्ट, गोधन सिंह बिष्ट , डा.एसएस पथनी, मनोहर सिंह नेगी, आंनद सिंह सतवाल, आंनद सिंह ऐरी, रूप सिंह बिष्ट, जसौद सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply