Breaking News
5655676t

समस्त गांव वासियों द्वारा डॉ जगमोहन सिंह रावत को निर्विरोध प्रधान चुना गया

5655676t

चमोली से केशर नेगी की रिपोर्ट
आज दिनांक 8 9 2019 को ग्राम सभा गेरूड़ में सरपंच इंदर सिंह जी की अध्यक्षता में की गई बैठक में समस्त गांव वासियों द्वारा डॉ जगमोहन सिंह रावत को निर्विरोध प्रधान चुना गया एवं श्रीमती रेखा रावत को क्षेत्र पंचायत के लिए नियुक्त किया प्रधान का प्रस्ताव श्री पदमेंन्द्र सिंह श्री इंदर सिंह रावत श्री भरत सिंह रावत एवं प्रधान प्रत्याशी श्री मदन सिंह बिष्ट के द्वारा रखा गया जिसका अनुमोदन श्री हीरा सिंह बिष्ट श्री इंदर सिंह रावत सरपंच श्री दिगपाल सिंह बिष्ट इंदर सिंह बिष्ट भगवान शंकर मोहन राम श्रीमती पुष्पा बिष्ट श्रीमती बचूली देवी श्रीमती विश्वेश्वरी देवी आदि ने आदि सभी ग्राम वासियों ने ध्वनिमत से अनुमोदन किया। डॉक्टर जगमोहन सिंह रावत पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रूप में सामाजिक कार्यों की भागीदारी कर रहे हैं । वह सोल क्षेत्र संघर्ष समिति के संस्थापक सचिव है उनके द्वारा सोल में सड़क चिकित्सा स्वास्थ्य आदि के कई कार्य पूर्व वर्षों में किए गए हैं

75643876

Check Also

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट, टिहरी गढ़वाल में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में आज रविवार …

Leave a Reply