Breaking News
66565 fhhghg gun

जवानों के मध्य आपसी गोलीबारी से 06 की मौत, 02 गंभीर

66565 fhhghg gun

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कड़ेनार कैंप में आइटीबीपी के जवानों के बीच आपस में गोलीबारी होने से छह जवान मारे गए हैं । वही दो जवानों को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हंै । घटना में पांच जवान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में 01 जवान ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले दो से तीन दिनों से जवानों में मतभेद की खबर आ रही थी, आज सुबह जवानों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी। जानकारी के मुताबिक जिस जवान ने फायरिंग की शुरुआत की थी, उसकी भी गोलीबारी में मौत हो गयी है। घटना सुबह साढ़े 9 बजे की है, जिसमें एक जवान ने एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कई जवान की मौत हो गयी, मिल रही जानकारी के मुताबिक फायरिंग की शुरुआत करने वाले जवान ने बाद में स्वयं को भी गोली मार ली। बताया जा रहा है कि सभी जवान आईटीबीपी 45 बटालियन के हैं। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गंभीर रूप से घायल जवानों को उपचार के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था की गई है । ज्ञात हो कि कड़ेनार का यह कैंप नारायणपुर के संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र का यह आखिरी कैंप है। आईटीबीपी के कई शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। घटना की पुष्टि करते एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि बुधवार की सुबह कैंप में जवानों के बीच आपस में गोलीबारी होने से छह जवानों की मौके पर मौत हो गई है। वही दो जवान घायल हुए हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है। 

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply