Breaking News
fddfbd7cb56d6f1fbd0b520b4358d00f 1

सुनंदा की हत्या के बाद कमरे में गए थे थरूर:रिपोर्ट

fddfbd7cb56d6f1fbd0b520b4358d00f 1

नई दिल्ली.अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक’ ने सुनंदा पुष्कर हत्याकांड को लेकर नया खुलासा किया है। चैनल का दावा है कि सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर होटल के कमरे में वापस आए थे। थरूर के कमरे में पहुंचने के बाद सबूतों से छेड़छाड़ की गई थी। यहां तक कि उन्होंने सुनंदा की बॉडी को भी हटाया था। चैनल का दावा है कि उसके पास 19 ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं, जो कभी पब्लिक नहीं की गईं। इनमें ‘साहब आ रहे हैं’ जैसी बातें साफ सुनी जा सकती हैं। वहीं, थरूर ने कहा कि चैनल फैक्ट्स को तोड़ मरोड़कर दिखा रहा है। उसका दावा पूरी तरह झूठा है। उन्होंने कहा, “मुझे नाराजगी है कि किसी के दुख का फायदा उठाकर कोई व्यक्तिगत फायदा और टीआरपी कमाना चाहता है।”

Check Also

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

देहरादून। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण मैं 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम …

Leave a Reply