
सुप्रीम कोर्ट में
राम को झाँसा
दो साल टालो सुनवाई
फेंका तूने घटिया पांसा।
आक्रांता बाबर के भगत
मनमोहन राज में शिक्षा मंत्री रहते तूने
देश की शिक्षा का बैठाया भट्टा
अब तू श्री राम का उड़ा रहा है ठट्टा।
शर्म-हया बेच खाई तूने
श्री राम की दुर्दशा नहीं देखी तूने
अयोध्या में तिरपाल के नीचे सिमटे हैं
जगत के नायक मर्यादा पुरुषोत्तम तरस रहे जमीन के टुकड़े को
तीनों लोकों के स्वामी गौर से
देख रहे हैं तेरे जैसे नीच लोगों को
छोड़ दे तू राहुल के साथ-साथ खुद को हिन्दू कहना
जा चला जा बाबर के देश
मुश्किल है तुझ जैसे को अब सहना।
Virendra Dev Gaur
CHIEF-EDITOR
National Warta News