पौडी (दीपक राणा)। पौडी जिले के यम्केश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा माला (पलेल गांव) में बादल फटा।। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूसलाधार बारिश के कारण यम्केश्वर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा माला पलेल गांव में जब गांव वाले गहरी नींद में सो रखे थे तब अचानक रात 11:30 बजे बादल फट गया। गनीमत यह रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ परंतु गांव वासियों के खेत सब बह गये।साथ ही दो मकान मलवे की चपेट में आ गए। वही पूर्व प्रधान सुंदर सिंह राणा के अनुसार रात करीब 11:15 बजे वह अपने खेत में मचान मैं सो रखे थे अचानक बादल की गड़गड़ाहट सुनकर वह अपने घर की ओर चले गए जैसे ही वहां अपने घर पहुंचे तभी अचानक बादल फट गया जिस कारण ग्रामीण बचन सिंह राणा, पूर्व प्रधान सुंदर सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह राणा, धर्मपाल सिंह राणा के खेत बह गए। और ग्रामीण वीर सिंह राणा,व जगदीश सिंह राणा,के मकान मलवे की चपेट में आ गए। गनीमत रही उस समय मकान के अंदर कोई नहीं था जिससे जान मान की कोई हानि नहीं हुई। वही मूसलाधार बारिश के कारण पूरी रात ग्रामीण ग्रामीणों के अंदर खौफ का माहौल बना रहा।।
Check Also
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
-केदारघाटी के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने एक स्वर में भाजपा के पक्ष में …