Breaking News

अबकी बार यश धुल ने दिलाया यश भारत को

यश धुल ने भी इतिहास रच डाला। उन्होंने अपनी कप्तानी में अन्डर -19 विश्व कप क्रिकेट मंेे अपनी टीम को इग्लैण्ड पर विजय दिलाई। इस रोमांचकारी फाइनल मैच में यश की सेना ने इग्लैण्ड की टीम को चार विकट से हराया। 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में भारत की अन्डर-19 टीम ने विश्व कप पर कब्जा किया। इग्लैण्ड की टीम ने भले ही टॉस जीता हो लेकिन वह मैच नहीं जीत पायी। उसने 45.5 ओवर में 189 रन बनाए थे। भारत की ओर से राज बावा ने पाँच और रवि कुमार ने चार विकेट चटकाए। भारत ने 47.4 ओवर में केवल 6 विकेट खोकर जीत का डंका बजाया। यश धुल से पहले मो0 कैफ ने 2000 में विराट कोहली ने 2008 में उन्मुक्त चन्द ने 2012 में और पृथ्वी शाँ ने 2018 में अपनी कप्तानी में भारत को अन्डर-19 में विजय दिलाई। भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड हर खिलाड़ी को 40 लाख रूपये इनाम देगा।

Check Also

बुमराह

बुमराह ने किया टीम इंगलैंड को गुमराह, झटके छह विकेट

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को ओवल स्टेडियम में पहले वनडे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *