
वामपंथी विद्वान
तर्को की तलाश में
नाथूराम गोडसे की शरणागत हो जाते हैं
बापू पर लाड़ दिखाने की ललक में
भाजपा-आर एस एस को लताड़ने की हवस में
आर एस एस का एक हाथ था
बापू की हत्या में या दोनों
नहीं मालूम
कुछ नहीं पता
किंतु भाजपा के अलावा सभी कथित खास दलों को
सब कुछ है पता
ये दृश्य-अदृश्य शक्तियाँ सब जानती हैं।
इन तमाम
दृश्य–अदृश्य शक्तियों को वामपंथ समेत
यह भी मालूम है कि श्री राम और श्री कृष्ण
पौराणिक पात्र हैं और भारत की पहचान
मोहम्मद गोरी मोहम्मद गजनवी बाबर खिलजी और औरंगजेब हैं
इन्हें तो यह भी पता है
इस्लाम के जन्म से पहले
भारत का कोई इतिहास न था
इस्लाम ने भारत को कपड़े पहनना सिखाया
भवन बनाना सिखाया
जबकि अंग्रेजों ने भारत को
पढ़ना-लिखना और विद्यालय जाना सिखाया।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor
National Warta News