Breaking News

Blast in Garhwa: मुस्लिम मोहल्‍ले में जोरदार धमाका, किसी के हाथ तो किसी के सिर में आई चोट

रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। झारखंड के गढ़वा जिले के जोबरैया मुस्लिम टोला गांव से धमाका की खबर आ रही है। घटना सुबह 9 बजे की है। यहां ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव ताप रहे थे, तभी उसमें अचानक से जोरदार धमाका हो गया। ब्‍लास्‍ट होने से मौके पर अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में 8 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सदर अस्‍पताल गढ़वा में एडमिट कराया गया है। धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि जोबरैया मुस्लिम टोला में लोग आग ताप रहे थे। इसी दौरान बोतल के फटने से यह धमाका हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि किसी ने आग में पटाखा डाल दिया था। इसी क्रम में आग छिटकने से लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मामाले की जांच की जा रही है। ब्‍लास्‍ट की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां पर धमाका हुआ वहां १ फिट गहरा गड्ढा हो गया है। इसमें किसी के पैर में तो किसी के हाथ और माथे में चोट लगी है. घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया है। घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. घटनास्थल पर जिस जगह लोग आग ताप रहे थे, उसी स्‍थान पर धमाका हुआ।


Check Also

Jharkhand: CRPF का एक युवा, जो चाईबासा में IED ब्लास्ट में घायल हो गया, रांची भेजा गया।

झारखंड के चाईबासा में CRPF का एक जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गया है। …

Leave a Reply